पाठ्यक्रम- इस कोर्स में छात्रों को पाली भाषा और उसके व्याकरण से अवगत किया जाएगा। साथ-साथ साथ तिपिटक के कुछ सुत्तों का अभ्यास भी किया जाएगा।
कालावधी: यह कोर्स 19 जून 2021 को शुरू होगा और लगभग 6 महीने तक चलेगा। इसमें हर शनिवार शाम और रविवार सुबह डेढ़-डेढ़ घंटे का क्लास होगा।
आवश्यक पात्रता--
१) आवेदक ने कम से कम एक दस दिवसीय विपश्यना शिविर (पूज्य गोयंकाजी अथवा उनके द्वारा नियुक्त सहायक आचार्य द्वारा संचालित) पूरा किया होना चाहिए।
२) आवेदक एचएससी /12वीं कक्षा पास चाहिए।
कोर्स रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए हुए फॉर्म को भर दें।
https://forms.gle/owd7Txy7qRFBRFRMA
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे--
9420588937, 8805456915,
8652643433
मैत्री सहित
विपश्यना विशोधन विन्यास