वैशाली में विपश्यना साधना के शिविर ‘महापजापति विपस्सना ट्रस्ट’ की देखरेख में 2017 से चल रहे हैं।
जब एक शिविर ‘महापजापति वियतनामी भिक्णी सं घ षु ’ (Mahapajapati Vietnamese Nunnery) के आग्रह पर इस ननरी में लगा तो वे लोग इतनी लाभान्वित और प्रभावित हुईं कि तुरंत ही दूसरा शिविर लगाने का अनुरोध किया।
फिर तो सभी लोगो को विपश्यना शिविरोंमें शामिल होने का प्रस्ताव पास हो गया और 500 लोगो के लिए बने भवनो के दो भाग करते हुए एक भाग ननरी ने अपने पास रखे और शेष भाग में नियमित रूप से शिविर लगाने की व्यवस्था करवा दी। इसके लिए समुचित गिफ्ट-डीड और ट्रस्ट-डीड बन गया।
तब उपरोक्ट ट्रस्ट ने कु छ और निवास, भोजनालय, कार्यालय आदि के साथ आधनिु क सुविधापूर्ण रसोईघर एवं कु छ अन्य आवश्यक निर्माण करवाये और विपश्यना केंद्र पूर्णतया सक्रिय हो गया। यहां लगभग 80 लोगो के लिए बड़ा हॉल और 20 लोगो का मिनी हॉल है तथा 40 पुरुष और 30 महिलाओ के निवास की पर्याप्त सुविधा है।
यह वही स्थान है जहां भगवान बुद्ध की माता महाप्रजापति गौतमी के प्रव्रज्या लेने के बाद भिक्णी सं घ षु स्थापित हुआ था और यही पर उन सब के लिए समुचित विहार बना था।
धम्मवेसाली पिपश्यना केंद्र,
वियतनाम महाप्रजापति ननरी, विश्वशांति पगोडा रोड,
वैशाली- 844128, बिहार. सं पर्क: 9102288680,
श्री राजकुमार गोयन्का, फोन: 0621 2240215, 89359 63703,
Email: info@vaishali.in.dhamma.org;
Website: www.vaishali. in.dhamma.org;
बैंक विवरण- सेंटल बैंक ऑफ इंडिया, ‘महापजापति विपस्सना ट्रस्ट’, वैशाली,
अकाउं ट नं. 3646067335, शाखा क्र. 1392, IFSC Code: CBIN0281392, वैशाली.
(कृ पया दान की रसीद पाने के लिए उपरोक्त नाम-पते पर सं पर्क करें।
Information source : 02-27-Feb.--Hindi Patrika Final-plain - 05-03-2021.pdf (vridhamma.org)
Vipassana Newsletter dated 27th February 2021