सतिपट्ठान सुत्त शिविरो मे 10-दिवसीय शिविरो के समान समय सारिणी और अनुशासन है।
अंतर यह है कि टेप किए गए शाम के प्रवचनों में सतिपट्ठान सुत्त की सावधानीपूर्वक जांच की जाती है।
यह मुख्य ग्रंथ है जिसमें विपश्यना की तकनीक को व्यवस्थित रूप से समझाया गया है।
ये शिविर गंभीर पुराने छात्रों के लिए हैं जो कम से कम तीन 10-दिवसीय शिविर में बैठे हैं |