🌹 ‘मोह' शब्द का सही अर्थ 🌹

🌷What exactly does ‘Moha’ mean?🌷
(बसीन, म्यंमा रहते हुए श्री गोयन्काजी ने अपने भाइयों को जो धर्म-पत्र लिखा उसका संक्षिप्त स्वरूप) --बसीन, 7-8-1968
प्रिय शंकर! सीता! राधे! विमला! धर्म के तत्त्व को समझो!
प्रिय शंकर ने पूछा कि यह 'मोह' क्या है? आज की हिंदी में । मोह शब्द का जो अर्थ किया जाता है वह सचमुच बड़ा भ्रामक है। और भगवान बुद्ध द्वारा पालि भाषा में उपदेशित 'मोह' शब्द का जिस अर्थ में प्रयोग हुआ है उससे बहुत दूर पड़ जाता है। इसलिए इस संबंध में भ्रम उत्पन्न होना स्वाभाविक है। आज जब हम कहते हैं कि अमुक व्यक्ति को रुपये-पैसों से बहुत मोह है, तो यहां मोह का सीधा सादा अर्थ राग है, आसक्ति है। परंतु भगवान ने राग, द्वेष और मोह तीन अलग-अलग बंधन बताये हैं। मोह का अर्थ भी अगर राग ही हो, तो फिर दो ही बंधन कहने चाहिए थे, तीन बंधन कहने का कोई मतलब नहीं था। परंतु भगवान कभी बे-मतलब की बात नहीं करते। भगवान के उपदेशों में ऐसी भूल नहीं देखी जाती।

पालि ग्रंथों के अध्ययन से मोह शब्द का जो अर्थ निकलता है, वह है -- मूढ़ता, मूर्खता, पशुता, मिथ्यादृष्टि। किसी के प्रति आसक्ति होना व लोभ होना राग का बंधन है। परंतु असत्य को सत्य समझना, सार को निस्सार तथा असार को सार समझना -- यही मोह है, यही मूढ़ता है, यही मिथ्या-दृष्टि है। जब तक कोई व्यक्ति अनित्य को नित्य समझता रहेगा, दुःख को सुख समझता रहेगा, अनात्म को आत्म समझता रहेगा, तब तक वह शीलवान और समाधिवान होकर भी, राग और द्वेष के सारे बंधनों से मुक्त हो जाने पर भी, मोह के कड़े बंधनों से आबद्ध ही माना जायगा।
मेरी नजर में दो प्रकार के लोग मोह के बंधन में बंधे होते हैं। एक बहुत निम्न श्रेणी के लोग जिन्हें धर्म के साधारण स्वरूप का भी ज्ञान नहीं है। वे मोह की लोहे जैसी जंजीरों से जकड़े होते हैं। दूसरे ऐसे लोग जिन्हें एक सीमा तक धर्म का ज्ञान होता है परंतु वास्तविक परमार्थ-धर्म के क्षेत्र में कोरे होते हैं। उनके मोह के बंधन लोहे की जंजीरों जैसे नहीं, बल्कि रेशम और नायलोन के धागों की तरह हैं, जो देखने में बड़े प्रिय लगते हैं परंतु हैं इतने कड़े और मजबूत कि इनसे सहज छुटकारा नहीं मिल सकता। क्योंकि बंदी इस बंधन को बंधन ही नहीं मानता, शृंगार मानता है और उसी को धर्म मानता हुआ प्रसन्न रहता है, संतुष्ट रहता है। इसलिए ये बंधन टूटने अधिक कठिन हैं। लोक में कभी कोई ‘‘प्रत्येक बुद्ध'' उत्पन्न होता है तो वह अपने ऐसे बंधन स्वयं तोड़ पाता है। अथवा जब कभी कोई सम्यक सम्बुद्ध उत्पन्न होता है, तो वह न केवल अपने बंधन ही तोड़ता है, बल्कि असंख्य प्राणियों को अपने-अपने बंधन काट लेने का मार्ग प्रदर्शित करता है। जब तक उसका बताया हुआ मार्ग धर्म-शासन के रूप में जीवित रहता है, तब तक लोगों के बंधन कटने का मार्ग भी खुला रहता है। यहां मैं विस्तार से बता दूँ कि मोह के दो तरह के बंधन कौन से हैं? वैसे दोनों ही अवस्था में मनुष्य अनित्य को नित्य समझता है, दुःख को सुख समझता है, और अनात्म को आत्म समझता है।
पहले निम्न कोटि के मोह-बंधन से बँधे व्यक्ति की दशा देखें:
ऐसा व्यक्ति मोह के यानी मूढ़ता के आवरण में आबद्ध होकर इस बात को भूल जाता है कि वह जनमा है तो एक दिन मरेगा भी, उसका जीवन अनित्य है, उसने जो धन-संपदा एकत्रित की है, वह भी अनित्य है, एक दिन समाप्त हो जाने वाली है, सदैव रहने वाली नहीं है। मोह के बंधनों में बँधा हुआ वह व्यक्ति इस अनित्य अवस्था को नित्य मान कर चलता है। इसी प्रकार काम-भोग से उत्पन्न होने वाले दुःखों को वह सुख मानता है। वस्तुतः इंद्रियजन्य सभी विषयों के सेवन में अंततः दुःख ही समाया हुआ है परंतु इन दुःखों को वह सुख मानता है। सांसारिक दुःखों को वह दुःख नहीं समझता बल्कि सुख मानता हुआ उनके पीछे दौड़ता है। तीसरे देहात्म बुद्धि के वशीभूत होकर वह इस भौतिक शरीर को ही आत्मा मानता हुआ इतने गहरे अहंभाव में जकड़ा रहता है कि उसके अंतर का ''मैं और मेरे'' का आत्मभाव निकल ही नहीं पाता। बात-बात में ''यह मेरा है, मैं ऐसा हूं, मेरा सम्मान हुआ, मेरा अपमान हुआ आदि । इस प्रकार थोथे आत्मवादी अहंभाव में जकड़ा रहता है। अनात्म को आत्म मानता हुआ मोह के बंधन से आबद्ध रहता है। यह हुआ निम्न कोटि का मूढ़ प्राणी, जो मोह के मोटे-मोटे बंधनों से जकड़ा रहता है। ऐसे व्यक्ति के तथाकथित मोह के बंधन जब कभी लोक में कोई सामान्य महापुरुष उत्पन्न होता है, तो उसके सत्प्रयत्नों से, सदुपदेशों से टूटते हैं। कभी-कभी दुनिया की ठोकरें खा कर ऐसा व्यक्ति स्वयं अपने ज्ञान से भी मोह के इन मोटे बंधनों को तोड़ता हैं।
अब हम मोह के ऊंचे बंधनों को देखें:--
ये जितने ऊंचे हैं उतने ही सूक्ष्म हैं। मोह के ये सूक्ष्म बंधन आसानी से नहीं टूट सकते। क्योंकि ये देखने में बड़े प्रिय लगते हैं, सुंदर लगते हैं, इसलिए अधिक मोहक हैं और अधिक दृढ़ हैं। ऐसे दृढ़ बंधनों में बँधा हुआ व्यक्ति इस बात को नहीं समझ सकता कि 'नाम' और 'रूप' के संयोजन से बना हुआ यह प्राणी-सत्त्व प्रतिक्षण नष्ट हो रहा है, क्षण-क्षण भंग हो रहा है। स्थूल से स्थूल पशुओं से लेकर सूक्ष्म से सूक्ष्म ब्रह्मलोक तक के सभी प्राणी अनित्य है, नाशवान है, मरणधर्मा है। वह मोह-मूढ़ता के अंधकारवश ऐसी मिथ्या मान्यता में उलझा रहता है कि अमुक लोक अमर है, अमुक प्राणी अमर है... आदि। इस प्रकार समस्त जड़-चेतन प्रकृति और प्राणी समूह, जो वस्तुतः भिन्न-भिन्न कारणों से उत्पन्न होने वाले हैं। और नष्ट होने वाले हैं, और जो वस्तुतः परिवर्तनशील हैं, उनमें एक नित्य, शाश्वत, ध्रुव सत्ता का आरोपण करना ही मोह है, मूढ़ता है, छलना है, प्रवंचना है, माया है, मिथ्या दर्शन है।
इसी प्रकार मोह का एक और रेशमी बंधन दुःख को सुख मानना है । ऐन्द्रिय आनंद को परमानंद और ब्रह्मानंद मान लेना है। जिस प्रकार यह मोहग्रस्त प्राणी अपनी मिथ्यादृष्टि के कारण शरीर के अंग-अंग में भासमान अनित्य चैतन्य को नित्य और शाश्वत मान लेता है, उसी प्रकार ध्यानजन्य सुख-आनंद को भी शाश्वत परमानंद मान बैठता है। ऐसा व्यक्ति किसी मंत्र के बल पर अथवा अन्य किसी आलंबन के बल पर चित्त एकाग्र करने का अभ्यास करता है और विचार तथा वितर्क से परिपूर्ण प्रथम ध्यान की अवस्था से जरा ऊंचा उठता है और दूसरे ध्यान की अवस्था तक पहुँचते-पहुँचते उसके विचार शांत हो जाते हैं। फिर ध्यान की तीसरी अवस्था तक पहुँचते-पहुँचते उसके वितर्क भी शांत हो जाते हैं। अब वह सविचार, सवितर्क और सविकल्प समाधि की अवस्था से ऊपर उठता हुआ निर्विचार, निर्वितर्क और निर्विकल्प समाधि को प्राप्त करता है यानी तृतीय ध्यान समापत्ति में प्रतिष्ठित होता है। इस तृतीय ध्यान तक पहुँचते हुए सारे रास्ते उसके अंतर में सुख और प्रीति की यानी, आनंद की लहरे उठती है और तीसरे ध्यान की अवस्था तक पहुँच कर तो यह आनंद अवस्था अत्यंत तीव्र हो जाती है। चित्त की एकाग्रता भी स्थिर, अचंचल हो जाती है। केवल प्रीति-सुख ही प्रीति-सुख का अनुभव होता है। आनंद ही आनंद का अनुभव होता है। यह सच है कि तृतीय ध्यानजन्य इस निर्विकल्प अवस्था में चित्त इस कदर अकंप और अचंचल हो जाता है कि बाकी पांचों इंद्रियां जैसे आंख, कान, नाक, जिह्वा और त्वचा लगभग काम करना बंद कर देती हैं। परंतु फिर भी चित्तरूपी छठी इंद्रिय कायम रहती है। और इस चैतसिक आनंद की अनुभूति करती रहती है। इसलिए यह आनंद भी ऐन्द्रिय आनंद ही है, इंद्रियातीत नहीं और परिणामतः क्षण-क्षण परिवर्तनशील है, नाशवान है। इसलिए इसके गर्भ में भी दुःख का बीज समाया हुआ है। ऐसे चैतसिक, ऐन्द्रिय, अनित्य आनंद को अतीन्द्रिय आनंद मान कर जो व्यक्ति इसे ही अमर तत्त्व समझ लेता है, वह मोह के रेशमी किंतु दृढ़ धागों से बँधा हुआ ही है।
इस निर्विकल्प अवस्था को पहुँचा हुआ योगी ऐसे मिथ्या मोह में फँस जाय, यह तो किसी प्रकार समझ में आ जाने वाली बात है, परंतु अधिकांश साधक तो सविचार, सविकल्प, सालंब ध्यान की प्रथम व द्वितीय अवस्था में ही जिस यत्किंचित प्रीति-सुख का अनुभव करते हैं, उसी को नित्य, ध्रुव, शाश्वत, परमानंद आदि मान कर भ्रमित हुए फिरते हैं। वे नहीं जानते कि प्रतिक्षण भटकता हुआ मन, वायु वेग से प्रकंपित दीप-शिखा के सदृश अस्थिर मन, जैसे ही किसी भी प्रकार की ध्यान साधना द्वारा एकाग्र होने लगता है, वैसे ही उस हारे-थके मन को विश्रांति मिलने के कारण उसे सुख का अनुभव होता है, शरीर का रोम-रोम पुलकित हो उठता है। और जब ध्यान अधिक एकाग्र हुआ तो आते-जाते हुए सांस पर मन टिक जाने पर ही सुख मालूम होने लगता है, आनंद का झरना झरने लगता है। फिर जैसे ही यह टिका हुआ चित्त संवेदनाओं का अवलोकन करते-करते सारे शरीर में पुलकन से, रोमांच से चेतनाशील हो उठता है तब साधक इसी को अमृत रस मान लेता है, अमर तत्त्व मान लेता है । इस लोकीय आनंद को लोकोत्तर आनंद मान बैठता है। यही मोह का दूसरा रेशमी बंधन
इसी तरह मोह के तीसरे रेशमी बंधन में बँधा हुआ व्यक्ति इस आत्मदृष्टि में उलझा रहता है कि मैं तो अमर ही हूं। ऐसा व्यक्ति ऊपर बतायी गयी तृतीय ध्यान अवस्था को ही आत्म-साक्षात्कार मान कर, परमानंद, आत्मानंद आदि मान कर, उसे ही जीवन का अंतिम लक्ष्य मान लेता है, उसी को परम मुक्त अवस्था मान लेता है। वस्तुतः वह जिस स्थिति का अनुभव करता है, वह विज्ञान, संज्ञा, वेदना और संस्कार रूपी चित्त की ही एक शांत अवस्था है। इससे अधिक और कुछ नहीं।
ऐसा व्यक्ति राग और द्वेष का नितांत निराकरण कर लेने पर भी, मोह मूढ़ता के पहले बताये हुए मोटे-मोटे बंधनों को तोड़ लेने पर भी, मोह के इस तीसरे रेशमी किंतु दृढ़ बंधन में बँधा होने के कारण कभी भी मुक्त अवस्था प्राप्त नहीं कर सकता और संसार चक्र में उलझा ही रहता है। ऐसे लाखों-करोड़ों में से कोई एक व्यक्ति अपने ही पराक्रम से अनित्य, दुःख और अनात्म स्थितियों को अपने सही रूप में देख-समझ कर 'प्रत्येक बुद्ध' हो निर्वाण रूपी मुक्ति प्राप्त करता है अथवा लोक में सम्यक सम्बुद्ध के उत्पन्न होने पर बुद्ध शासन के संसर्ग में आकर अरहत्व उपलब्ध कर निर्वाण पद लाभी होता है। लेकिन बुद्ध शासन के कायम रहते हुए भी 'सभी लोग उसके संपर्क में आकर राग, द्वेष के अतिरिक्त इस मोह के बंधन को भी तोड़ सकें, ऐसा संभव नहीं होता। जिन लोगों की पूर्व जन्मों की पारमी प्रबल होती है, वे ही बुद्ध शासन में अमरत्व पान कर सकते हैं। बाकी लोग तो अन्य मार्गों के जटिल बंधनों में बँधे हुए चक्करग्रस्त ही रहते हैं। इसीलिए भगवान का मार्ग सबसे प्रणीत है। क्योंकि वह अन्य मार्गों की तरह केवल राग और द्वेष को ही दूर नहीं करता बल्कि मोह को भी जड़ से उखाड़ फेंकता है।
--------------------------------------------------
भव' का तात्पर्य
प्रिय शंकर ने एक और प्रश्न पूछा कि तृष्णा के बाद यह ‘उपादान' और यह ‘भव' क्या होता है?
आज की हिंदी में भव 'संसार' को कहते हैं। जैसे भव-सागर माने संसार-सागर। यह अर्थ प्राचीन पालि के अर्थ से बहुत दूर नहीं है फिर भी ‘भव' यहां कर्म के अर्थ में प्रयुक्त हुआ है। इसे समझें :
प्रतीत्यसमुत्पाद की एक-एक कड़ी का निरीक्षण करते हुए हम देखते हैं कि षडायतन यानी छः इंद्रियों द्वारा अपने-अपने विषयों से ‘फस्स' यानी स्पर्श होने पर वेदना यानी सुखद या दुःखद संवेदना उत्पन्न होती है। यहां तक कोई कर्म नहीं हुआ। अधिक से अधिक किसी पूर्व कर्म का फल पक कर तैयार हुआ और उसके कारण ऐसी परिस्थितियों का बनाव बना और छहों इंद्रियों के सम्मुख ऐसे विषय उत्पन्न हुए कि उनके संसर्ग से जिस संवेदना की अनुभूति हुई वह अच्छे कर्म की उपज होने पर सुख-वेदना के रूप में प्रकट हुई और बुरे कर्म की उपज होने पर दुःख-वेदना के रूप में प्रकट हुई। अब इस वेदना के तुरंत बाद जो तृष्णा जगी, वह सुख-वेदना हो तो उसे चाहने लगा । उस तृष्णा के उत्पन्न होते ही नये कर्मों का चक्र आरंभ हुआ। वही तृष्णा तीव्रता को प्राप्त हुई तो उपादान हुआ, यानी, चित्त में गहरी लालसा उत्पन्न हुई, जिसे अंग्रेजी में 'Craving' कहते हैं । चित्त की ऐसी अवस्था पर कर्म का संपादन होना अनिवार्य हो जाता है-- चैतसिक कर्म, वाणी के कर्म, और काया के कर्म भी। इन कर्मों को ही भव अथवा कर्म-भव कहते हैं और संक्षेप में केवल भव भी कह देते हैं।
भव क्यों कहते हैं?
क्योंकि तृष्णा और उपादान से उत्पन्न हुआ यह कर्म ही हमारे लिए एक नया भव तैयार करता है, एक ऐसा संस्कार जो जीवन-मरण का चक्र तैयार करता है। मैं इस समय जो भी हूं, मेरे अपने कर्म का ही विपाक फल हूं। इसलिए मेरा कर्म ही मेरा भव है। अतः कर्म को भव का पर्यायवाची कहना गलत नहीं है। हर प्राणी अपने-अपने कर्म के अनुसार अपने-अपने मन के बंधन में उलझा हुआ है। सचमुच, यह भव-सागर अत्यंत विस्तृत है, अत्यंत गहन है। इसका कहीं कोई ओर-छोर नहीं दीखता। इसका कहीं तल-स्पर्श नहीं किया जा सकता। हर प्राणी का भव उसके कर्मानुसार, उसकी अपनी कर्म-सीमाओं में ही आबद्ध है।
पाखाने के मल में कुलबुलाता हुआ एक कीड़ा उसी मैले में जनमता है, उसी में इधर-उधर रेंग कर कुछ समय पश्चात मर जाता है। उसके लिए ये अनंत कोटि सूरज, चांद, सितारे, यह पृथ्वी, यह आसमान कोई मायने नहीं रखते। उसका क्षुद्र भव उस पाखाने की छोटी-सी गंदगी तक ही सीमित है। इसी प्रकार हरेक प्राणी का भव उसके अपने कर्मों के अनुसार सीमित ही तो है।
हम मनुष्य हैं, प्राणियों में अत्यंत उच्च कोटि के प्राणी, लेकिन हमारा भव भी तो आखिर सीमित ही है। ये अनंत कोटि सूर्य, चंद्र, नक्षत्र, नीहारिकाएं हमारे किस काम की हैं? केवल उनकी मानसिक कल्पना भर भले कर लें । लेकिन फिर भी प्रत्येक प्राणी इस असीम भवसागर में जिसका कहीं ओर है न छोर, अपने कर्मों के कारण कहां से कहां पहुँचते रहता है और जन्म धारण करते रहता है। हमारे कर्मों के अनुरूप बना हुआ यह 'भव हमारे अगले जन्म का कारण बनता है और जन्म होता है तो बुढ़ापा होता है, बीमारी होती है, मृत्यु होती है और नाना प्रकार के दुःख-संताप उठ खड़े होते हैं। यही प्रतीत्यसमुत्पाद है। 'वेदना' के बाद उठने वाली तृष्णा को रोकते ही उपादान अपने आप रुक जाता है और उपादान रुकते ही कर्मभव रुक जाता है। और जिसके लिए कोई भव नहीं उसका कर्म जन्म देने वाला कर्म नहीं होता। यानी, जिसके चित्त से तृष्णा और अविद्या का समूल नाश हो गया, उसके कर्म अरहंत के कर्म हैं, जो संस्कारहीन हैं और फलहीन हैं, अच्छे या बुरे फल देने वाले नहीं हैं। इसीलिए भव उत्पन्न करने वाले नहीं हैं। उसके लिए कोई संसार नहीं है, कोई जन्म, जरा, व्याधि, मृत्यु, दुःख, संताप, दौर्मनस्य और रोना-पीटना नहीं है, यही निर्वाण की अवस्था है।
इसी बात की गहराई को समझ कर सद्धर्म को समझने वाला एक व्यक्ति कहता है कि इस अनंत सृष्टि का रचयिता और संचालन कर्ता कोई एक देव, ब्रह्म या ईश्वर नहीं है और यदि कहीं कोई हो भी तो हमारा उससे कोई लेन-देन नहीं है। उसके होने न होने से हमारा कोई हानि-लाभ नहीं है क्योंकि हम उसके कारण नहीं, बल्कि अपने कर्म-भव के कारण दुःख-सुख के भागी होते हैं। अपने कर्मों के कारण ही प्राणी स्वयं अपना भव निर्माण करता है और अपने कर्मों का निरोध करके अपने भव को निरुद्ध कर लेता है। इसलिए हम स्वयं ही अपने आपको बंधनमुक्त करने वाले हैं। कोई बेचारा सृष्टि का रचयिता ब्रह्म अथवा तारक ब्रह्म इसमें क्या करेगा? यदि कोई अपने आप को तारक कहने का दम्भ रखे तो वह सचमुच मिथ्यादृष्टि से ही आबद्ध है । कोई महापुरुष अधिक से अधिक प्राणियों का मार्ग-निर्देशक मात्र हो सकता है। वह सही मार्ग प्रकाशित कर दे, इतनी ही अनुकंपा कर सकता है। और इतने अर्थों में ही तारक कहा जा सकता है, इससे अधिक नहीं।
कोई मुझे रंगून से मांडले जाने तक का मार्ग बता दे, समझा दे और मुझे अच्छी तरह समझ में भी आ जाय, परंतु जब तक मैं स्वयं उस मार्ग पर एक कदम चलू नहीं, तब तक मांडले मुझसे उतना ही दूर है, जितना कि पहले था। उस तारक के संपर्क में आकर भी मैं रंगून से एक कदम आगे नहीं बढ़ सकता। तो सही माने में अपना तारक तो मैं स्वयं हुआ न्। मार्ग-निर्देशक कोई दूसरा अवश्य हो सकता है, पर तारक नहीं। ऐसा है यह भव, ऐसी है इस भव की उत्पत्ति और ऐसा है इस भव का निरोध। जिसने इस भव-निरोध के रास्ते को भली-भांति समझ लिया और स्वयं उस पर भली-भांति चल कर सचमुच अपने भव का निरोध कर लिया, वही वस्तुतः मुक्त है, अन्य सभी भ्रमग्रस्त हैं।
अतः आओ, इस मोह-बंधन तथा भव-बंधन से छुटकारा पाने के लिए शील, समाधि और प्रज्ञा का नियमित रूप से अभ्यास करते हुए धर्म में पुष्ट हों और सभी बंधनों से मुक्ति प्राप्त कर लें। इसी में हम सब का मंगल-कल्याण समाया हुआ है।
साशिष,
सत्यनारायण गोयन्का
मार्च 2015 हिंदी विपश्यना पत्रिका में प्रकाशित
🌷What exactly does ‘Moha’ mean?🌷
(An abridged version of a letter Gṣnkaji wrote to his brothers and their wives from Burma.)
Basin, August 7, 1968
Dear Shankar, Sita, Radhe,Vimala,
Understand the essence of Dhamma.
Shankar has asked me the meaning of ‘moha’, as in modern Hindi the way it is used is confusing. When we say one has great ‘moha’ for wealth, it means one has attachment to wealth, but the Buddha talks of three different fetters: lobha (craving), dosa (aversion) and moha (ignorance). If the word ‘moha’ also means attachment or craving, the Buddha should have spoken of only two fetters. However, he talks of three and we know that the Buddha never uses any word which is not appropriate.
‘Moha’ as used in Pali literature means ignorance, delusion and wrong view. If one is attached to somebody, if one has greed for something, it is one’s craving which is a fetter. But to take untruth as truth, to take what is substantial as insubstantial and insubstantial as substantial is moha; it is wrong view. So long as one regards what is impermanent as permanent, suffering as happiness, and no-self as self, one will be strongly fettered by moha even though one is virtuous, has attained concentration of mind and is free from craving and aversion.
From my point of view two types of people are fettered by ignorance. The first type dṣs not have even the basic idea of Dhamma. They are deeply fettered by iron chains of ignorance. The second type knows a little about Dhamma but is still ignorant of the highest truth. Their fetters are not made of iron but they are made of threads of silk. Even though they are soft they are very strong, so it is very difficult to break them. Why? Because those fettered by them do not see them as fetters. They regard them as adornments, as embellishments, and live happily in a fool’s paradise. It is for this reason that such fetters are difficult to break. When a Paccekka-Buddha arises in the world he breaks free from these fetters through his own efforts. Alternatively, when a Sammāsambuddha arises he not only breaks free from them, but also shows the way for innumerable beings to do so. Therefore, as long as the teachings of the Buddha are practiced by people, they will understand the way to break the fetters that bind them.
Let me explain here more in detail about the fetter of moha existing in these two types of people. All who are bound by this fetter, without exception, take what is non-eternal as eternal, what is suffering as happiness and what is no-self as self.
Of the two types of people bound by the fetter of ignorance, those who are bound by the iron-like fetter of ignorance are not aware that they will also die one day and whatever wealth they have earned and accumulated will also not last forever. Therefore, they regard what in reality is fleeting and impermanent to be permanent. In the same way they regard suffering born out of sensual pleasures to be happiness, although actually all sensual pleasures have suffering inherent in them. Therefore, they regard worldly suffering as pleasure and pursue it. They also regard this body as the soul, and therefore cannot eradicate their egoistic feeling that ‘this is I’ and ‘this is mine’. At every point in life when their egos are hurt or when they are praised they say, ‘I am insulted, I am praised, or this is mine, I am like this.’ Such persons are tightly bound by this senseless egoistic feeling. Their fetters of ignorance can start to break only when a great man arises in this world, preaches Dhamma to them and lights the lamp of wisdom within them.
Now the still subtler aspects of the fetter of ignorance in those persons of the second type must be dealt with, but they are too imperceptible to be broken easily. Why? Because they look beautiful, feel soft and pleasant. As a result, they are very attractive. Even if one has heard the Dhamma one dṣs not like to break this fetter and be free from it. Bound by such a fetter one is incapable of realizing the impermanent nature of this mind and matter phenomenon. One cannot understand that all beings, right from the grossest animals to the subtlest beings of the Brahma-loka, are changing every moment; are impermanent and subject to decay and death. Therefore, out of ignorance one thinks that such and such a world and the beings that live there are eternal. What is ignorance then? It is to regard what is ceaselessly arising and changing, all of one’s conscious and unconscious nature, as eternal and to assume a permanent being exists in it. This is moha.
To regard suffering as happiness, sensuous pleasure as the highest pleasure—like the pleasure one feels when one contemplates Brahma—is another aspect of this great fetter which is soft like a silk thread but very strong and difficult to break. Just as an ignorant person regards that which keeps on ever changing as permanent and eternal, so he regards pleasant sensations which he feels while practicing meditation as permanent. Such a person fixes his mind on a subject of meditation or uses some spell or incantation to achieve samādhi (concentration of mind) and rises slightly higher than the first stage of rūpāvacara jhāna (form-sphere absorption concentration) with factors such as vitakka (initial application of mind ) and vicāra (sustained application of mind). When he attains the second stage of absorption all his thoughts become still and quiet. At this stage of absorption vitakka and vicāra have subsided. The second stage of absorption (concentration) is characterized by pīti (rapture) and sukha (happiness). He experiences rapture and happiness all the way to the third stage of absorption—a still higher stage of absorption. At this stage the mind becomes so concentrated and steady that all of the other five sense organs almost cease to work. He regards the happiness that he gets in the third stage of absorption as the highest happiness. He regards it as the happiness that one experiences when one is fully liberated, and regards it as the summum bonum of his life. However, what he experiences is nothing but a calm and quiet state of mind consisting of consciousness, perception, sensation and mental conditioning; nothing more than this, as the mind keeps on experiencing pleasure. This pleasure also is sensual pleasure, as it is not beyond one’s senses. It also keeps on changing every moment and therefore it is subject to destruction. Therefore, such pleasure also has the seed of suffering in it. One who regards this sensuous and impermanent pleasure as permanent and everlasting, is fettered by the silk thread of ignorance; soft and pleasant to feel but hard to break.
If a meditator falls into snares at this stage one can understand it, but the tragedy is that a large number of students practicing the first or the second stage of rūpāvacara jhāna, begin to regard whatever little pleasure they feel, even at these stages, as permanent and eternal. Why do they do so? Because they often become tired and fatigued with the hard work of trying to concentrate their unsteady minds, which tremble constantly like the flame of a lamp disturbed by the wind, so even if they feel happy for a short while with being absorbed in any subject of meditation, they take it to be the highest pleasure and remain deluded. They feel enraptured as if every fibre of their bodies has become a cascade of happiness. Out of wrong view they regard this worldly pleasure as the transcendental pleasure, as nectar. Consequently a man fettered by the silk like soft fetter of ignorance regards himself as immortal. Such a person, even though he is free from craving and aversion, even though he has weakened the first fetter of ignorance, cannot attain the liberated state because he is still firmly chained by the subtler aspect of this fetter which is soft to feel but hard to break. As a consequence, he is still in the cycle of birth and death; he has not come out of it.
Out of billions of people, one by the result of his own endeavours, may thoroughly realize the three characteristics of reality—impermanence, suffering and no-self—and become a Pacceka-Buddha and attain Nibbāna. Alternatively, when a Sammāsambuddha arises in this world some may come in contact with him, become Arahats and attain Nibbāna. However, it is not possible for all to come in contact with the teachings of the Buddha, to break the fetter of ignorance as well as the fetters of craving and aversion. Only those who have earned merits by performing pāramitās (perfections, virtues) in their previous lives can enjoy the full benefits of the teachings of the Buddha and be freed from the cycle of birth and death. Others, who have strayed from the right path having the wrong view of a permanent, eternal soul or a creator God, are destined to keep moving in the cycle of birth and death. Therefore the path shown or taught by the Buddha is of ultimate benefit. By following other teachers one can be free from craving and aversion, but only by following the teachings of the Buddha can one also be free from moha.
🌷What is the meaning of ‘Bhava’?🌷
Shankar has also asked me to explain ‘upādāna’ (grasping) and ‘bhava’ (becoming) that follow ‘taṇhā’ (craving).
In modern Hindi ‘bhava’ means ‘saṃsāra’(existence, round of rebirth). When one says bhava sāgara (ocean of life or existence or the present life) one means saṃsāra sāgara. This meaning is very close to its meaning in Pali literature, yet here it is used in the sense of kamma (action). When we examine each of the twelve links of the Law of Dependent Origination, we see that when any of the six sense organs comes in contact with its object then sensations arise, pleasant or unpleasant. Up to this stage no karma is performed. Mostly these pleasant or unpleasant sensations that arise are respectively the results of some past wholesome or unwholesome kamma. The craving that arises immediately following this gives rise to a new cycle of kamma. When the craving becomes intense, it becomes upādāna which is rendered into English as grasping or attachment. At this stage one is compelled to perform actions: physical, vocal or mental. These actions are called kamma bhava or simply bhava (becoming).
The kamma that we perform because of our craving and grasping creates a saṇkhāra (conditioning) which gives rise to the cycle of birth and death. “Whatever I am now is the result of my past kamma. Thus my kamma is my bhava.” Therefore we can regard kamma and bhava as synonymous. Every one of us is entangled in the fetters created by our own actions. Indeed this bhava sāgara is so vast and deep that it is difficult to see its end. It is in fact fathomless. Everybody’s bhava is determined, is caused by one’s kamma. An insect born in a cesspit moves restlessly about in it and dies after some time. The infinite numbers of suns, moons, stars and the earth and sky have no meaning for this insect. They do not matter at all to it. Its bhava is confined to the cesspit. In the same way everybody’s bhava is determined by his or her kamma.
As mankind we are the highest among all sentient beings, but even then our bhava is also determined by our kamma. Of what use are these infinite suns, moons, stars, planets and nebulas to us? Though we may imagine their influence on us, every being is born here or there in the vast and endless world of existence according to his or her kamma. The bhava that we have created is the cause of our birth, and birth is necessarily followed by old age, death, sorrow and lamentation, and many kinds of ailments, suffering and disease. This is the Law of Dependent Origination. If taṇhā (craving) which follows vedanā (sensation) is eradicated, then upādāna (grasping) and bhava, or kamma-bhava (becoming), will automatically cease to be. For one who no longer creates any bhava for himself, his actions are like burnt seeds not capable of sprouting. One who has rooted out craving and ignorance from the mind has become an Arahat, and his or her actions do not bear any fruit. As a consequence, one dṣs not create any bhava (future life) for oneself. So there will be no new birth, no old age, no death, no sorrow and lamentation, and no disease. All are transcended. This is the state of Nibbāna.
When we have understood Dhamma deeply, we realize that the creator and manager of this world is neither a God, nor a Brahma but our own actions. Whether ‘He’ exists or not we do not suffer any loss, nor do we gain anything on ‘His’ account. Whatever deserts we get are not because of ‘Him’ but because of our kamma-bhava. We create bhava by our actions and eradicate it by purifying our minds of those actions. Therefore we are responsible for liberating ourselves. How can a poor creator God or Brahma help us? If one proudly calls himself a ‘deliverer’ he definitely has a wrong view. A great man can at most show the path to the people. If he compassionately shows the right path, he is a deliverer in this sense, nothing more than this.
Suppose somebody describes to me the way from Rangoon to Mandalay, and though I understand his instructions I do not walk on that road, then Mandalay remains far away. Somebody can only show me the path, but cannot take me to the goal. I must walk there myself. One must have thoroughly understood by walking on the path that this is bhava, this is its cause, and this is its cessation; only then is this person really liberated, free from fetters. All others are confused, are in delusion.
Therefore, in order to be free from craving and becoming let us observe sīla (precepts of morality), practice samādhi (concentration of mind), develop paññā (insight wisdom), grow strong in Dhamma and be liberated from all fetters. Herein lies our welfare.
With metta for all,
Satya Narayan Goenka.

Premsagar Gavali

This is Premsagar Gavali working as a cyber lawyer in Pune. Mob. 7710932406

और नया पुराने