* * * * *
आवाहन: मै धम्म सेवक, प्रेमसागर गवळी आपसे विनम्र आवाहन करता हू, इस ऑनलाईन ब्लॉग के माध्यम से मुझे धम्म सेवा करणे का अवसर प्राप्त हुआ । नये, पुराने साधको को इस विपश्यना धम्म ब्लॉग का लाभ मिल रहा है । गुरुजी बताते है धरम का मार्ग मंगल का मार्ग, इस मार्ग मे हर कदम पर कल्याण है ।
भाइयों इस काम को आगे बढाने के लिये, विपश्यना, धम्म की जानकारी अधिक से अधिक जरूरतमंग लोगो तक पहुंचाने के लिये हमे आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है । आप हो सके तो आपकी इच्छा के अनुसार कोई भी अमाऊंट दे सकते हो ।
धम्म सेवक होने के नाते वैयक्तिक तौर पे यह अपील की है ।
मंगल हो !