भिक्षुओ ! जिस व्यक्ति में ये दस बाते (धर्म) हो, उसकी संगति नहीं करनी चाहियें | कौन से दस बातें ? वह प्राणी हिंसा करने वाला होता है, चोर होता है, काम-भोग सम्बन्धी मिथ्याचार करनेवाला होता है, झूठ बोलनेवाला होता है, चुगली खाने वाला होता है, कठोर बोलनेवाला होता है, व्यर्थ बोलनेवाला होता है, लोभी होता है, क्रोधी होता है तथा मिथ्या-दृष्टि वाला होता है, भिक्षुओ ! जिस व्यक्ति में ये दस बाते (धर्म) हो, उसकी संगति नहीं करनी चाहियें | वह बहुत अपुण्ये लाभ करता है |भिक्षुओ ! जिस व्यक्ति में ये दस बाते (धर्म) हो, उसकी संगति करनी चाहियें | कौन से दस बातें ? वह प्राणी हिंसा नहीं करता, चोरी नहीं करता , काम-भोग सम्बन्धी मिथ्याचार नहीं करता, झूठ नहीं बोलता, चुगली नहीं खाता, कठोर नहीं बोलता, व्यर्थ नहीं बोलता, लोभी नहीं होता, क्रोधी नहीं होता तथा सम्यक-दृष्टि वाला होता है, भिक्षुओ ! जिस व्यक्ति में ये दस बाते (धर्म) हो, उसकी संगति करनी चाहियें | वह बहुत पुण्ये लाभ करता है