"किरण बेदी" भारताच्या पहिल्या महिला IPS अधिकारी.आशिया खंडाचा नोबेल पारितोषिक समजला जाणारा 1996 चा " रॅमन मॅगसेसे अवॉर्ड " प्रदान करण्यात आला.तिहार जेल, दिल्ली मधील खतरनाक कैद्यांचे विपश्यनाच्या माध्यमातुन मानसिक परिवर्तन करण्यासाठी हा पुरस्कार दिला गेला.
हिंदी में -
दिनांक 15-10-2015 को जयपुर में हुई एक विपश्यना सेमिनार में श्रीमती किरण बेदी जो एक बहुत पुरानी साधिका हैं उन्होंने बताया कि-
तिहाड़ जेल में करीब 20 वर्षो से नियमित विपश्यना साधना के कोर्स वहां के कैदियो के लिए लगते आ रहें हैं, और केदियों को इसका अत्यंत लाभ मिल रहा है।
कैदियो में हिंसा भाव कम होता जा रहा है, परस्पर सोहार्द बढ़ रहा है, बदला लेने की भावना कम होती जा रही है, अपना हृदय परिवर्तन होने के कारण खुद का गुनाह स्वीकार करने की मनोव्रृति बढ़ती जा रही है।
एक कैदी जो नोर्वे देश का था और जो वहां से नशीली दवा हेरोइन लाने के जुर्म में सजा काट रहा था, उसने विपश्यना साधना के अभ्यास के बाद ना सिर्फ अपना जुर्म स्वीकारा, बल्कि राष्ट्रपति द्वारा अपनी सजा माफ़ कराने के बाद उसने अपने देश नोर्वे में जाकर विपश्यना केंद्र तक खोला।
* * * * *
इस ब्लॉगके माध्यमसे अनेकोकी सेवा करनेके लिए कृपया हमें आर्थिक मदत करे ।