गुजरात में एक और विपश्यना के न्द्र ‘धम्म अरवल्ली’

अरावली के पहाड़ों की शृंखला वाले ‘उत्तर गुजरात’ के अरवल्ली जिले (जो राजस्थान से लगा हुआ है) के प्रमुख नगर मोडासा के पास ‘धम्म अरवल्ली’ (अरावली को गुजराती में अरवल्ली कहते हैं।) नामक नये के न्द्र का निर्माण होने जा रहा है। इसके लिए मोडासा से 6 किमी दूर स्थित साकरिया गांव की सीमा में खेतो के बीच 2 एकड़ भूमि खरीदी गई है। उसके एक तरफ सरकारी वन-विभाग की जमीन है और दूसरी तरफ एक बरसाती नदी है। 

इस छोटे से के न्द्र पर 70 साधको के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रावधान है। निर्माण कार्य के प्रथम चरण में 25 साधको, आचार्य निवास एवं धर्म सेवको तथा व्यवस्थापक के लिए निवास एवं कार्यालय बनाने की योजना है। अब तक के न्द्र की सीमा दिवार बनाने का काम हो चुका है। 

60 साधको के लिए छोटे धम्म हॉल का निर्माण किया गया है, जिसमें दैनिक साधना के साथ हर रविवार को सायं 5 से 7 बजे तक सामूहिक साधना के सत्रों का आयोजन होता है, त्रों जिसका लाभ अनेक साधक नियमित रूप से ले रहे हैं। 

पता: धम्म अरवल्ली विपश्यना कें द्र, गांव- साकरिया, मोडासा, जिला- अरवल्ली, गुजरात-383315, 

ईमेल: dhammaaravalli23@gmail.com 

संपर्क: श्री जयराम सोनी, मो. +91 98254 20827 

बैंक विवरण: Dhamma Aravalli Vipassana kendra, State Bank of India, Malpur Road branch, Modasa, A/c no: 40726282255, ISFC: SBIN0018085, MIRC: 383002052. 

कृ पया दान की रसीद प्राप्त करने के लिए दान का विवरण ट्रस्ट को अवश्य भेजें।


Information Source: https://www.vridhamma.org/sites/default/files/newsletters/10-09-Oct-Hindi-PT.pdf

Official Newsletter dated 9th Oct 2022, of Vipassana Research Institute